कुश अग्रवाल - बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो भाइयों को ठोकर मार दी। इस हादसे में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ी पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। मामला पलारी थाना क्षेत्र का है। 

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक रायपुर जिले के ग्राम मांढर का रहने वाला है। दोनों भाई भाई दूज के दिन अपनी बहन से मिलने बलौदा बाजार आया था। बीती रात को दो भाई अपनी बहन के ससुराल से अपने घर बाइक से वापस जा रहे थे। तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों भाई सिर के बल सड़क पर गिर गए और मौके पर ही एक भाई की मौत हो गई। वहीं दूसरा भाई घायल हो गया। इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बिगड़ी पर उसे रायपुर रिफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें...रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर हादसा : टायर फटने से बोलेरो सवार 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 यात्रियों की हालत गंभीर

वहीं, बालोद जिले के डौंडीलोहारा नगर में यात्रियों से भरी बस पलट गई है। डौंडीलोहारा नगर में लोहे की रेलिंग से टकराते हुए बस 5 फ़ीट नीचे पलट गई। इस हादसे के वक्त बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को चोटें आई हैं। 12 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं। कंडक्टर को भी गंभीर चोट आई है।

प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, चालक फरार

मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों का इलाज समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जारी है। हादसे के वक्त मुस्कान कंपनी की है बस दुर्ग से डौंडीलोहारा की ओर आ रही थी। डौंडीलोहारा थाना क्षेत्रान्तर्गत की घटना। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस की टीम पहुँच गई है। हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही को माना जा रहा है। हादसे के बाद से ही बस चालक मौके से फरार हो गया है।