एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला जिले से भीषण सड़क हादसे में घायल युवक की एम्स में मौत हो गई। मृतक युवक और उसका साथी पिछले दिनों भीषण सड़क हादसे का शिकार हुए थे। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे को गंभीर स्थिति में एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं 6 दिनों से जिन्दगी और मौत से लड़ते हुए युवक ने भी दम तोड़ दिया।

दरअसल, 9 दिसंबर को बाइक सवार केशव ताम्रकर उम्र 20 वर्ष और आयज सिद्दीकी 24 वर्ष बाइक से अंबागढ़ चौकी की ओर आ रहे थे। इसी दौरान अंबागढ़ चौकी कॉलेज से आगे चिल्हाटी मुख्य मार्ग पर सड़क हादसा हुआ था। गलत साइड से आ रहे ट्रक ने बाइक की भिडंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरे युवक को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद आज उसने भी दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें....सुरक्षाबलों में हुआ चार युवाओं का चयन : घठुला के युवा करेंगे देश सेवा

हादसे में घायल युवक की मौत 

भीषण सड़क हादसे में आयज सिद्दीकी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे  रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं गंभीर स्थिति में 6 दिनों से जिन्दगी और मौत से लड़ते हुए 24 वर्षीय आयज ने आज एम्स में मौत हो गई। शनिवार देर शाम  मौत हो जाने की खबर परिवार जनों से मिली है।