रफ़्तार का कहर : पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत

Fatehabad School Van Accident
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
बलरामपुर में तेज रफ़्तार पिकअप के टक्कर से तीन लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

घनश्याम सोनी- बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सड़क हादसे का मामला सामने आया है। यहां पर एक तेज रफ़्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई। पूरा मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के चिरई घाट की है। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

वहीं बालोद जिले में सड़क हादसा हो गया। शादी से लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें 4 लोगों की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि, पिकअप में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र की है।

शादी से वापस लौट रहे थे सभी

मिली जानकारी के अनुसार, 30 लोग ग्राम मर्रामखेड़ा गाँव शादी में गए थे। वहां से लौटने के दौरान डौंडी थाना क्षेत्र के गंगोलीडीही गांव जाने के मार्ग में हादसे का शिकार हो गए। हादसे में 14 महिला, 2 पुरुष और 1 बच्चा सहित 17 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को डौंडी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां घायलों का इलाज जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story