संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सड़क निर्माण काम में देरी होने से नाराज विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगाई। भूमिपूजन होने के बाद भी अब तक सड़क निर्माण का काम शुरू नही हुआ है। जिसके बाद विधायक टोप्पो ने फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द काम शुरू करने का निर्देश दिए है। बड़ी संख्या में दफ्तर पहुंचकर ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की थी। 

दरअसल, यह पूरा मामला बतौली विकासखंड के ग्राम बासा झाल पंचायत का है। जहां पर सड़क नहीं होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं प्रसव पीड़ा के दौरान ग्रामीणों को डिलीवरी के लिए कावर में ढोकर महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। जिसके बाद विधायक रामकुमार टोप्पो की पहल से सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया था। 

इसे भी पढ़ें....रेत माफियाओं पर शिकंजा : चार ट्रैक्टरों को किया गया जब्त, खनन कर मांड नदी को बना रहे थे खोखला

विधायक ले अधिकारियों को लगाई फटकार 

भूमिपूजन के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण विधायक कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं होने की जानकारी दी। जिसके बाद भड़के विधायक ने अधिकारियों की क्लास लगाकर उन्हें फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द निर्माण काम शुरू करने का निर्देश दिया।