लूटपाट करने वाले बदमाश गिरफ्तार : चाकू की नोक पर लूट लिए थे मोबाइल, 5 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Robbery accused arrested
X
लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कांकेर में दो युवकों से लूटपाट कर चाकूबाजी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल।

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दो युवकों पर चाकूबाजी मामले में नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले चारामा में दो युवकों पर चाकू से वारकर लूटपाट किया था। आरोपियों से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई बाइक, चाकू और लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

दरअसल, 5 दिसम्बर की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक का नेशनल हाईवे में रास्ता रोककर 3 बाइक सवार युवकों ने लूटपाट की कोशिश की थी। इस दौरान आरोपियों ने युवक पर चाकू से वारकर घायल कर दिया था। इसके बाद आरोपियों ने कुछ दूरी पर ही एक अन्य युवक पर चाकू से वारकर उसका मोबाइल और पैसे लूट लिए थे।

इसे भी पढ़ें....हाइवा ने स्कूली छात्रों को मारी टक्कर : एक की मौके पर हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए चारामा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की थी। चारामा से लेकर धमतरी तक सीसीटीवी की जांच करते हुए सायबर की मदद से लूटे गए मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने में लगी थी। पुलिस ने चाकूबाजी कर लूटपाट करने वाले तीन आरोपी जुबेर खान, दीपांशु साहू अनिकेत मशीह, इरन नन्दा और एक नाबालिग युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों का निकाला गया जुलूस

गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस चारामा नगर में जुलूस निकालकर अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। जुलूस के दौरान आरोपी अपराध करना पाप है पुलिस हमारी बाप है कैसे शब्द कहते रहे। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। सभी आरोपियों की उम्र 22 साल से कम है और आरोपियों ने नशे की लत में लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story