रायपुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। भागवत के छह दिवसीय प्रवास का आज तीसरा दिन है। इस दौरान संघ प्रमुख प्रातः शाखा में शामिल हुए। इसके बाद भागवत मनमोहन सिंह के निवास में शाखा टोली बैठक लेंगे। शताब्दी वर्ष पर आरएसएस  सालभर के कार्यक्रम को तय करेंगे। साथ ही संगठन को मजबूत करने पर भी चर्चा होगी। 

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत रतन चक्रधर के निवास में भोजन करेंगे। इसके अलावा वे 30 दिसंबर को जागृति मंडल में ही रहेंगे। वहीं 31 दिसंबर को टोपलाल वर्मा के निवास में भोजन करेंगे। इसके बाद संघ प्रमुख एक जनवरी को दोपहर 1.15 बजे विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।