कोरबा। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा रायगढ़ से शुरू होकर कोरबा तक जाएगी। यहां पर उनके कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है। कोरबा में उनकी यात्रा को लेकर जगह-जगह पर समर्थकों ने बैनर और पोस्टर लगाए थे। लेकिन उनके आगमन से पहले ही शहर के असामाजिक तत्वों नें उनके बैनर पोस्टर को फाड़ा और वाल पेंटिंग से छेड़छाड़ की गई है।
कांग्रेसी नेताओं का दावा है कि, राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कोरबा के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर राज्य स्तरीय नेताओं के देखरेख में इसकी तैयारी में है। जिले में प्रवेश करते ही राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया जाएगा। पुरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया था. लेकिन युवा नेता श्याम नारायण सोनी ने कोतवाली थाने मे शिकायत की है कि, जिले में चल पोस्टर की राजनीति रही है। आपको बता दें कि, राहुल गांधी आज दोपहर 3 बजे कोरबा के भैंसमा स्थित स्थित रेस्ट हाउस में पहुंचेंगे।
जिंदल एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी
भारत जोड़ो न्याय यात्रा एक बार फिर रायगढ़ से शुरू होगी। इसके लिए राहुल गांधी आज सुबह 9.45 बजे जिंदल एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहीं 10 बजे जिंदल एयरपोर्ट से सीधे गांधी प्रतिमा चौक पहुंचेंगे, यहां पहुंचकर वे पदयात्रा की शुरूआत करेंगे। 14 स्थानों पर राहुल गांधी के स्वागत की तैयारी की गई है। शहर के स्टेशन चौक, सत्ती गुड़ी चौक, घड़ी चौक होते हुए केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड चौक तक राहुल गांधी पैदल यात्रा करेंगे। इसके अलावा जननायक रामकुमार अग्रवाल प्रतिमा चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे।
सक्ति के लिए हुए रवाना...
इस सभा को करने के बाद राहुल गांधी खरसिया होते हुए सक्ति के लिए रवाना हो जाएंगे। इस दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई दिग्गज नेता शामिल रहेंगे।