साहसी बालकों का सम्मान : प्रकाश बैस ने राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार दिलाने की सिफारिश की

रुद्री जलाशय में अपने पिता को डूबने से बचाने वाले दो बालको का उनके साहसिक कारनामे के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने सम्मानित किया।;

By :  Ck Shukla
Update: 2025-04-04 11:44 GMT
Rudri reservoir, Two children, Saved father life, drowning, BJP District President Prakash Bais,
अपने पिता डूबने से बचाने के लिए दो बालको को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने सम्मानित किया
  • whatsapp icon

गोपी कश्यप- नगरी। धमतरी जिले के होनहार बालकों आशु पिता संतोश देवांगन और मेहुल पिता मिथलेश देवांगन ने अपनी बहादुरी से मिसाल कायम की है। इन बच्चों ने 28 मार्च 2025 को धमतरी शहर स्थित रुद्री जलाशय बांध में अपने पिता की जान बचाने के लिए गहरे पानी में छलांग लगा दी। अपनी जान की परवाह न करते हुए दोनों ने बहादुरी से अपने पिता को सुरक्षित बाहर निकाला।

इन बच्चों की इस अद्भुत वीरता को देखते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर सम्मानित किया और इस साहसिक कार्य की सराहना की। साथ ही, उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से इन बहादुर बालकों को वीरता पुरस्कार देने की सिफारिश की है।

आशु और मेहुल का साहस अनुकरणीय : प्रकाश बैस
प्रकाश बैस ने कहा, आशु और मेहुल ने जो साहस दिखाया है, वह अनुकरणीय है। उनकी बहादुरी को सम्मान मिलना चाहिए, जिससे भविष्य में अन्य बच्चे भी प्रेरित हों। मैं राष्ट्रपति महोदया से आग्रह करता हूं कि इन बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाए। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल बरड़िया सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। सभी ने इन बच्चों के साहस को सलाम किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Similar News