बलिदान दिवस : सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह को अर्पित की श्रद्धांजलि, कहा- मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान सदैव अमर रहेगा

CM Sai, Deputy CM Arun Sao and Minister Ramvichar Netam
X
बलिदान दिवस के दौरान सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री रामविचार नेताम
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान के अवसर पर उन्हें माल्यार्पण कर नमन किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने राज्य के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद वीरनारायण सिंह के बलिदान दिवस पर रायपुर के जयस्तंभ चौक पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीएम साय ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान सीएम साय ने कहा कि, गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में अमर शहीद वीर नारायण सिंह की गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी।

मुख्यमंत्री साय ने शहीद वीर नारायण सिंह के मातृभूमि के प्रति योगदान को याद करते हुए कहा कि, स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर देने वाले आदिवासी जन-नायक वीर नारायण सिंह छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत थे। वे सोनाखान के ज़मींदार परिवार से थे लेकिन उन्होंने आदिवासियों, किसानों और गरीबों के लिए लड़ाई लड़ी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, आदिमजाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरन्दर मिश्रा सहित उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें....एक्शन में रायगढ़ पुलिस : बंटी साहू समेत साथियों पर FIR दर्ज

मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान सदैव याद रहेगा- सीएम साय

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा। गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में उनकी गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी। उन्होंने सन् 1856 के भीषण अकाल के दौरान गरीबों को भूख से बचाने के लिए अनाज गोदाम से अनाज निकालकर गरीबों में बांट दिए। सन् 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता में देश भक्ति का संचार किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story