महानदी में मिला वृद्ध का शव : इलाके में फैली सनसनी, मौत का कारण अज्ञात

Sakti, Mahanadi, Naked, Old man dead body, Sensation spread in area
X
पुलिस थाना चंद्रपुर
सक्ती में महानदी में नग्न अवस्था में एक वृद्ध का शव मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

राजीव लोचन - सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में महानदी में नग्न अवस्था में एक वृद्ध का शव मिला है। इस घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अब तक शव की शिनाख्ति नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना चंद्रपुर के सारथी मोहल्ला महानदी की है। जैसे ही ग्रामीणों ने नदी में शव देखा उन्होंने पुलिस को बुलाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं अब तक वृद्ध की शिनाख्ति नहीं हो सकी है।

नाले में मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश

वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर वार्ड के पार्षद और पुलिस को भी बुलाया।

यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला झंझट पारा का था। जहां लाश मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। हत्या करके लाश को नाले में फेंकने की आशंका थी। इस मामले में पुलिस की जांच अब तक जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story