राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रेत माफिया प्रशासन को कार्रवाई को ठेंगा दिखा रहे है। हसौद तहसील क्षेत्र के करही गांव में सोमवार को तहसीलदार भीष्म पटेल के निर्देश पर आरआई ने महानदी में रेत का अवैध उत्खनन के लिए लगे चैन माउंटेन को सील किया है। एक हाइवा को जब्त किया गया।
सक्ती जिले में माफियाओं के हौसलें इतने बुलंद हैं कि जब्त चैन माउंटेन का ताल तोड़कर कर अवैध खनन रहे थे। ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. @SaktiDistrict #Chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/tCGaefdNV7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
वहीं सोमवार की रात को रेत माफियाओं ने प्रशासन के द्वारा सील किए गए चौन माउंटेन की सील को तोड़कर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे थे। इसकी जानकारी होने पर करही गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने किया।
तहसीलदार भीष्म पटेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। @SaktiDistrict#Chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/TIxMo3p7Hh
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
रेत माफियों और ग्रामीणों के बीच हुआ विवाद
इसी दौरान रेत माफिया और ग्रामीणों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि, देर रात ही ग्रामीण थाना पहुंचे और रेत माफियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। हसौद तहसीलदार भीष्म पटेल ने रेत माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सक्ती। खनिज अधिकारी केके बंजारे ने कहा- रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। @SaktiDistrict #Chhattisgarh #CGNews pic.twitter.com/RJUQQCeog7
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
अवैध मिट्टी की खुदाई करते ग्रामीणों ने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी पकड़ा
इधर, सुहेला तहसील क्षेत्र के गांव बासीन में ग्रामीणों की सजगता से जेसीबी और ट्रैक्टर को अवैध मिट्टी की खुदाई करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बीते तीन-चार दिनों से जेसीबी मशीन से गांव के बाहर स्थित बांध क्षेत्र से मिट्टी निकाली जा रही थी। ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और आरोपियों को घेरकर माइनिंग विभाग को सूचित किया। सरपंच ने बताया कि, यह खुदाई बिना किसी वैध अनुमति से की जा रही थी। खुदाई के बाद खेत में लगभग 4-5 फीट ऊंची मेड बनाई गई थी और करीब 100 से 150 ट्रैक्टर मिट्टी की ढुलाई हो चुकी थी।
खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक प्रक्रिया शुरू
माइनिंग अधिकारी खिलेश्वर कुमार ध्रुव ने बताया कि, सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की गई। सभी जब्त सामग्री को थाना सुहेला में सुरक्षा रखा गया है। खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ें... अवैध परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई : अब तक आठ वाहनों को किया जब्त
पंचायत ने किसी भी अनुमति से किया इनकार
ग्रामीणों ने मांग की है कि, बांध क्षेत्र को समतल कर जल संग्रहण और पर्यावरण संतुलन बहाल किया जाए। वहीं, संबंधित किसान ने खुदाई को गांव वालों की सलाह बताया, लेकिन पंचायत ने किसी अनुमति से इनकार किया।