गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में जिला खनिज अधिकारी ने देर रात अवैध रेत उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की। फिंगेश्वर के बोरिद और बिरोड़ा रेत घाट में दो चैन माउंटेन को सील कर दिया। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने दल बल के साथ देर रात मशीन को ढूंढ कर कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार, जिला खनिज अधिकारी ने फिंगेश्वर के बोरिद और बिरोड़ा रेत घाट में दो चैन माउंटेन को सील कर दिया। इसके अलावा कुरुसकेरा रेत घाट से अवैध परिवहन करते 3 हाईवा वाहन को जब्त कर लिया। कार्यवाही से रात भर अवैध रेत के माफियाओं में हड़कंप मचा रहा।