अंगेश हिरवानी - नगरी। धमतरी जिले के सांकरा में एक तेज रफ्तार स्वीप्ट कार ने रोड किनारे खड़ी महिला को अपनी चपेट में लिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, मृत महिला सोंढूर के तरफ से आने वाली बस से उतरकर रोड किनारे खड़ी थी, तभी एक तेज रफ्तार कार CG 04 HB 7481 ने महिला को अपनी चपेट में ले लिया महिला का नाम पता की कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा कि, कार उमरगांव निवासी तुलसी सार्वा का है उनके नाबालिक पुत्र गाड़ी को धुलवाने के लिए ले गया था। इसी दौरान सांकरा के नंदी चौक के पास खड़ी एक अधेड महिला को ठोकर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई।
बस की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने ड्राइवर को जमकर पीटा
वहीं 20 फरवरी को बालोद जिले से तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। यहां पर एक बस ने मासूम बच्चे को रौंद दिया था। इस दौरान मौके पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही थी। वहीं इस घटना के बाद से ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए बस ड्राइवर की पिटाई भी कर दी थी ।
इसे भी पढ़ें...हादसा : सवारी बैठाते समय कंडक्टर बस की चपेट में आया, मौके पर हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला रनचीराई थाना क्षेत्र का है। जहां पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 3 साल के मासूम जाहिद भारती की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। वहीं इस दौरान बुधवार देर रात तक हंगामा चलता रहा।मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया। वहीं पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।