संत गहिरा गुरु विवि में अनोखा खेल : कोरोना काल में जब ऑनलाइन हुईं परीक्षाएं, तभी खरीदीं लाखों उत्तर पुस्तिकाएं 

Sant Gahira Guru University, online examinations, Corona period, Surguja,  Ambikapur, Chhattisgarh News in Hindi, Azad Seva Sang
X
छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति को सौंपा ज्ञापन
इस विश्वविद्यालय पर बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगा है। कोरोना काल के दौरान जब ऑनलाइन परीक्षाएं हो रही थीं, तब 5 लाख उत्तर पुस्तिकाएं और 17 लाख पूरक उत्तर पुस्तिकाएं खरीदीं है।

संतोष कश्यप-अम्बिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां कोरोना काल के दौरान जब ऑनलाइन परीक्षाएं हो रही थीं, तब विश्वविद्यालय ने 5 लाख उत्तर पुस्तिकाएं और 17 लाख पूरक उत्तर पुस्तिकाएं खरीद लीं। विश्वविद्यालय के कुलपति ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है।

दरअसल, आजाद सेवा संघ के छात्र संगठन ने आरटीआई के जरिए ये जानकारी निकल गई है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना काल के समय सभी स्कूलों और कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही थीं, लेकिन संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय ने इस दौरान 5 लाख उत्तर पुस्तिकाएं और 17 लाख से अधिक पूरक उत्तर पुस्तिकाएं खरीदीं। इसकी जानकारी मिलने पर संघ ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने को लेकर आवाज उठाई और राज्यपाल के नाम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा है।

उत्तर पुस्तिकाएं कहां गईं

आजाद सेवा संघ प्रदेश सचिव रचित मिश्रा ने बताया कि, छात्र संगठन ने आरटीआई के माध्यम से यह जानकारी निकाली है, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जब ऑफलाइन परीक्षाएं हुई ही नहीं, तो उत्तर पुस्तिकाएं क्यों खरीदी गईं। विश्वविद्यालय के पास उत्तर पुस्तिकाओं का स्टॉक रजिस्टर भी नहीं है, जिसमें यह दर्ज हो कि, ये उत्तर पुस्तिकाएं कहां गईं और कहां हैं।

इसे भी पढ़ें... खाली सीटों को भरने का फंडा : सौ अंक की परीक्षा में पांच नंबर लाने वाले को भी मिलेगा नर्सिंग में प्रवेश

दोषी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी

इस पूरे मामले को लेकर सरगुजा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रेमप्रकाश सिंह ने कहा कि, इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की जाएगी और जो भी दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story