गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन और दूल्हादेव महोत्सव : कवि सम्मेलन का आयोजन, कवियों ने दी मोहक प्रस्तुति 

Sarangarh, Gandharva Kala Cultural Conference, Dulhadev Festival, Kavi Sammelan, chhattisgarh news
X
गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन
छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन और दूल्हादेव महोत्सव के शुभ अवसर पर सरिया में संध्याकालीन भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

देवराज दीपक- सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में गंधर्व कला सांस्कृतिक सम्मेलन और दूल्हादेव महोत्सव के शुभ अवसर पर सरिया में संध्याकालीन भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गंधर्व देव, दूल्हादेव, बूढ़ादेव की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद छत्तीसगढ़ राजकीय गीत (अरपा पैरी के धार) का गान हुआ। फिर मुख्य अतिथियों का समिति सदस्यों ने सम्मान किया। मुख्य अतिथियों के द्वारा वयोवृद्ध दम्पतियों को शॉल- श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद कविगणों का पुष्पहार से स्वागत कर काव्य पाठ प्रारंभ हुआ। सफल मंच संचालक के रूप में जमुना जवान ‘गोरा’ पुटकापुरी (पुसौर) ने कवियों का परिचय देते हुए अपने व्यंग्य कविता से सबका मन गुदगुदाया। वीर रस में कवि राजेंद्र चौहान ने ‘पथ की पहचान’ नामक कविता पढ़ी। कवयित्री सुखमती चौहान ‘शुभी’ घोटला (सारंगढ़) ने नारी शक्ति पर सुमधुर गीत गाया और नारी के महत्व को दर्शाया।

Honoring the guests
अतिथियों का सम्मान करते हुए

कवियों ने दी अनूठी प्रस्तुति

कवि वेदराम चौहान ‘सदाबहार’ पेलमा (तमनार) ने मानव जीवन पर आधारित शिक्षाप्रद कविता पढ़ी। कवि यदुमणी चौहान ‘चैतन्य’ लुकापारा (बरमकेला) ने ‘सरहदें’ नामक गीत में युद्ध की विभीषिका और ‘बेटियां’ नामक गीत में नारी अत्याचार पर प्रकाश डाला। इनकी प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए। नवोदित कवि कृष्णा चौहान अमेरी (बरमकेला) ने मां के महत्व और ‘बनो नेक दिल इंसान’ नामक कविता पर बहुत ही सुंदर काव्य पाठ किया। इस प्रकार कवि सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से पूरा हुआ।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ. विद्या किशोर चौहान सपरिवार मौजूद रहे। इसके अलावा जनपद सदस्य पूजा संतोष चौहान जनपद पंचायत सदस्य, नगर पंचायत सरिया के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, ओमप्रकाश चौहान (पिंटू ) और कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य उजागर नंद, गुणमणी नंद, राजेन्द्र कुमार चौहान, शुकलाल चौहान, बसंत चौहान, सुदामा चौहान, राजेश चौहन, हेमलाल तांडी, चंद्रशेखर चौहान, आनंद चौहान, सुखदेव चौहान, भोगीलाल चौहान, सुबल नन्द, रामेश्वर चौहान, डिग्रीलाल चौहान, कविराज चौहान, गोवर्धन चौहान, गंगाप्रसाद चौहान, राजू चौहान और नागरिक मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story