गोमर्डा अभयारण्य में हाथियों की अठखेलियां : गर्मियों के दिन में भी पानी से भरे तालाब में मस्ती कर रहे हाथी, देखिए VIDEO

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य में गर्मी के मौसम में हाथियों की मस्ती करते हुए एक सुन्दर वीडियो सामने आया है। साल 2023 से अब तक 27 हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यारण में ठिकाना बनाए हुए है। कारण यह है कि, जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था है। गर्मी के दिनों में वन विभाग ने तालाबों और टंकियों को पानी से भर दिया है, जिससे हाथी और अन्य वन्यप्राणी गर्मी से राहत पा रहे हैं। गर्मी के दिनों वनविभाग वन्यजीवों के सेवा के लिए तत्पर रहता है।
सारंगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में हाथियों की मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है। जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था से वन्यजीव खुश हैं। हाथी तालाब में मस्ती करते हुए नहाते दिख रहे है. @SarangarhDist #Chhattisgarh #Elephants @ForestCgGov pic.twitter.com/DcH8z414XO
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 11, 2025
बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए किया गया बंद
हाथियों का एक झुंड तालाब में नहाता दिख रहा है। झुंड में से एक बड़ा हाथी सिर नीचे और पैर ऊपर करके नहाता दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आता है। फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से जानवरों को बचाने के लिए बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद किया गया है।
सरंगढ़ - एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आया. @SarangarhDist #Chhattisgarh #Elephants @ForestCgGov pic.twitter.com/fYwqYHAlDQ
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 11, 2025
गोमर्डा में विचरते दिख रहे कई प्रकार के जंगली जानवर
हाथियों के अलावा चीतल, सांभर, बायसन, कोटरी, लंगूर और भालू जैसे वन्यजीव भी तालाबों में पानी पीते और नहाते दिख रहे हैं। बता दे कि गोमर्डा अभयारण्य अब नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शामिल हो चुका है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS