गोमर्डा अभयारण्य में हाथियों की अठखेलियां : गर्मियों के दिन में भी पानी से भरे तालाब में मस्ती कर रहे हाथी, देखिए VIDEO 

सारंगढ़ जिले के गोमर्डा अभ्यारण्य में हाथियों की मस्ती करते हुए एक वीडियो सामने आया है। जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था से वन्यजीव खुश हैं।;

By :  Ck Shukla
Update:2025-04-11 20:10 IST
हाथी का बच्चा टंकी के पानी में मस्ती करता हुआSarangarh, Gomarda Sanctuary, Elephants Fun Pond, CG forest department
  • whatsapp icon

अमित गुप्ता- रायगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में स्थित गोमर्डा अभ्यारण्य में गर्मी के मौसम में हाथियों की मस्ती करते हुए एक सुन्दर वीडियो सामने आया है। साल 2023 से अब तक 27 हाथियों का दल गोमर्डा अभ्यारण में ठिकाना बनाए हुए है। कारण यह है कि, जंगल में भरपूर पानी और चारे की व्यवस्था है। गर्मी के दिनों में वन विभाग ने तालाबों और टंकियों को पानी से भर दिया है, जिससे हाथी और अन्य वन्यप्राणी गर्मी से राहत पा रहे हैं। गर्मी के दिनों वनविभाग वन्यजीवों के सेवा के लिए तत्पर रहता है। 

बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए किया गया बंद
हाथियों का एक झुंड तालाब में नहाता दिख रहा है। झुंड में से एक बड़ा हाथी सिर नीचे और पैर ऊपर करके नहाता दिख रहा है। वहीं दूसरे वीडियो में एक हाथी का बच्चा पानी की टंकी के पास पहुंचा और सूंढ़ से पानी पीने के साथ खुद को ठंडा करता नजर आता है। फिलहाल पर्यटकों की भीड़ से जानवरों को बचाने के लिए बरमकेला क्षेत्र को आम लोगों के लिए बंद किया गया है। 

गोमर्डा में विचरते दिख रहे कई प्रकार के जंगली जानवर 
हाथियों के अलावा चीतल, सांभर, बायसन, कोटरी, लंगूर और भालू जैसे वन्यजीव भी तालाबों में पानी पीते और नहाते दिख रहे हैं। बता दे कि गोमर्डा अभयारण्य अब नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ में शामिल हो चुका है।

Similar News