गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन : कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री,  बोले- चौहान समाज का प्रयास सभी के लिए अनुकरणीय 

Saranggarh, Gandharvakala Cultural Conference, Finance Minister OP Choudhary, chhattisgarh news 
X
बूढ़ादेव, गंधर्वदेव और दूल्हा देव की पूजा-अर्चना करते हुए मंत्री ओपी चौधरी
सारंगढ़ जिले के सरिया में आयोजित गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन कार्यक्रम में वित्त, मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए।

देवराज दीपक-सारंगढ़। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के सरिया में आयोजित गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण योजना, आर्थिक सांख्यिकी मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी शामिल हुए। मंत्री ओपी चौधरी ने कार्यक्रम में बूढ़ादेव, गंधर्वदेव और दूल्हा देव के चित्र के समक्ष धूपदीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की।

Minister OP Choudhary in Gandharva Kala Cultural Conference
गंधर्वकला सांस्कृतिक सम्मेलन में मंत्री ओपी चौधरी

इस अवसर पर युवाओं ने नृत्य प्रदर्शन किया। मंत्री सहित अन्य अतिथियों ने युवा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया। मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वे सदैव समाज के वंचित लोगों को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करते रहे हैं और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। चौहान समाज का यह प्रयास सभी के लिए अनुकरणीय है कि इस समाज ने अपनी धरोहर और संस्कृति को संजो कर रखा है। यह समाज निरंतर अपने प्रयास से शासकीय योजना मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह का लाभ युवाओं को दे रहा है।

Girls performing cultural dance
सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत करते हुए बच्चियां

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर रायगढ़ नगर निगम के महापौर जीवर्धन चौहान, ज्योति पटेल, नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल, संस्थापक सदस्य रोहित कुमार चौहान, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग हरिशंकर चौहान, प्रभारी एसडीएम अनिकेत साहू मौजूद रहे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story