सरपंच हत्या मामले बड़ा खुलासा : जादू- टोना के शक में जेठ ने ही की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sarpanch murder, brother in law, witchcraft, police, arrested, Jashpur
X
पुलिस की हिरासत में आरोपी जेठ
जशपुर जिले में महिला सरपंच हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार किया है। परिवार की तबियत ख़राब रहने के चलते जादू- टोना के शक में जेठ ने ही हमला किया था।

जितेन्द्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की महिला सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जादू-टोने के शक में महिला सरपंच के जेठ ने ही सरपंच को मौत के घाट उतार दिया था। जेठ के पूरे परिवार की तबियत खराब रहती थी, जादू टोने के शक में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मंगलवार का है। जहां के तुमला थाना क्षेत्र इलाके में डोंगादरहा की सरपंच प्रभावती सिदार की हत्या हुई थी। आरोपी महिला जेठ ने नहाने के दौरान कुल्हाड़ी मारकर सरपंच की हत्या की थी। जिसके बाद पुलिस को गुमराह करने सरपंच पर हमले के बाद आरोपी जेठ खुद ही अस्पताल लेकर गया था। वहीं अब मामले में बड़ा खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

डोंगादरहा ग्राम पंचायत के सरपंच की दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। वे अपने घर के आंगन में नहा रही थी, तभी अज्ञात लोग आए और धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मामले की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम और डॉग सक्वायड की टीम को मदद से मामले की जांच कर रही थी।

Relatives
मृतिका के परिजन

हमलावर ने किया था वार

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की दोपहर 12 बजे मृतका प्रभवति सिदार घर के पीछे नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घर मे प्रवेश कर दिनदहाड़े धारधार हथियार से चेहरे और गर्दन पर हमला कर दिया। इस घटना में प्रभावती सिदार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के पुत्री फरसाबहार जाने के लिए सड़क पास बस पकड़ने के लिए खड़ी थी। बस लेट होने की वजह से जब वापस आई तो उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। घटना की सूचना आस- पास के लोगों को दी गई। जहां आनन- फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story