डिवाइडर से टकराते ही पलटी स्कॉरपियो, चालक समेत अन्य घायल

छत्तीसगढ़ में लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। वहीं देर रात स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे मेें स्कॉर्पियो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।;

Update:2023-12-25 11:58 IST
डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉरपियोroad accident
  • whatsapp icon

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें रिंग रोड 2 नर्मदा नगर चौक के पास सोमवार को तेज रफ्तार में आ रही हैं। स्कॉर्पियो वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे मेें स्कॉर्पियो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दह गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का हैं । 

मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो सवार नेहरू नगर से रिंग रोड 2 की ओर जा रही थी। तभी स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे मेें स्कॉर्पियो सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  जहां उनका इलाज चल रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि, अब तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं सिविल लाइन पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।  इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल उनका इलाज सिम्स में जारी है। अब तक घायलों की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं सिविल लाइन पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

बीते दिनों स्विफ्ट कार भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई
वहीं बीते दिनों छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में तेज रफ्तार कार भी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार सवार चार में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
बता दें कि, सोमवार 19 दिसंबर को चार युवक स्विफ्ट कार में सवार होकर देर रात बर्थडे पार्टी मनाकर घर वापस लौट रहे थे। तेज रफ्तार में होने के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे डिवाइडर में लगी सिग्नल पोल भी उखड़ कर गिर गई। वहां से गुजर रहे दो युवाओं ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल सभी जगदलपुर के ही रहने वाले थे।

Similar News