शाहरुख खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार : महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर से किया अरेस्ट, कोर्ट में किया जाएगा पेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रायपुर में हुई, जहां आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। फैजान खान को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां मामले की सुनवाई होगी। इस प्रकार के धमकी भरे मामलों में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी।
महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को भेजा था नोटिस
महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले सप्ताह आरोपी फैजान खान को नोटिस भेजकर उसे 11 नवंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस लगातार सक्रिय थी और बीते सप्ताह ही नोटिस के माध्यम से आरोपी को चेतावनी दी गई थी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS