शक्ति स्पंज का विरोध : जनसुनवाई में बाहर से आए लोगों का ग्रामीणों ने किया विरोध

दिलीप वर्मा -तिल्दा नेवरा। छत्तीसगढ़ के तिल्दा नेवरा के पास ग्राम चांपा कोटा में मेसर्स श्री राधे शक्ति स्पंज एंड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोले जाने लेकर जनसुनवाई बुलाई गई। इस जनसुनवाई का कई लोगों ने समर्थन किया और कई लोगों ने इनका विरोध किया है। वहीं प्लांट के समर्थन में कांग्रेस-भाजपा से जुड़े कई नेता बड़ी संख्या में पहुंचे थे। अंत में विरोध और समर्थन के बीच जनसुनवाई को संपन्न किया गया।
ग्रामीणों ने कहा कि, प्लांट हमारे गांव की जमीन पर खुल रहा है इसलिए बोलने का अधिकार सबसे पहले हमको ही मिलना चाहिए, बाहरी लोग आकर यहां राजनीति न करें। कई लोग कम्पनी के समर्थन में दिखे।
ग्राम चांपा कोटा में कंपनी खोले जाने लेकर जनसुनवाई बुलाई गई। इस जनसुनवाई का कई लोगों ने समर्थन किया और कई लोगों ने इनका विरोध किया. @RaipurDistrict @RaipurPoliceCG #Chhattisgarh pic.twitter.com/NLcABGaOVI
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 17, 2025
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर जनसुनवाई में एडीएम देवेंद पटेल, नायब तहसीलदार विपिन पटेल, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम, ग्रामीण एएसपी कीर्तन राठौर सहित आस पास थाने से थानेदार व बड़ी संख्या में पुलिस बल, पर्यावरण के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS