बेटी ने रोशन किया छत्तीसगढ़ का नाम : राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम दिल्ली में हुआ पुस्तक का विमोचन 

Shefali Das, Book released, National Book Trust program, Delhi, book fair, lormi, mungeli news, chhattisgarh news 
X
दिल्ली के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की बेटी की पुस्तक का हुआ विमोचन
छत्तीसगढ़ बेटी ने एक बार फिर दिल्ली में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम में लोरमी की रहने वाली शेफाली दास की पुस्तक का विमोचन हुआ।

राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ की बेटी ने एक बार फिर दिल्ली में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। लोरमी की रहने वाली शेफाली दास की पुस्तक का विमोचन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम के राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मू की मौजूदगी में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने किया।

शेफाली दास स्व. योगेंद्र कुमार दास छोटे राजा और अंजना देवी की बेटी है। उनकी पुस्तक लोकतंत्र का विमोचन दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक न्यास कार्यक्रम में हुआ। इस पुस्तक में शेफाली ने विशेष रूप से महिलाओं की लोकतांत्रिक भागीदारी पर शोध किया है। बताया जा रहा है कि पूरे छत्तीसगढ़ से इस कार्यक्रम के लिए एकमात्र लेखिका शेफाली दास की पुस्तक का चयन हुआ है। इस उपलब्धि के बाद लोरमी क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। वहीं लोग शेफाली की सराहना भी कर रहे हैं।

shefali das
सेफाली दास

छत्तीसगढ़ के गौरव के लिए आगे भी निरंतर काम करती रहूंगी - शेफाली दास

शेफाली दास ने कहा कि, मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि प्राइम मिनिस्टर युवा मेंटरशिप के तहत उनका चयन हुआ है। इस स्कीम के तहत कुल 40 प्रतिभागियों का चयन हुआ था। इसके तहत एक साल के भीतर किताब लिखना था। इसके लिए मैंने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी के विषय पर लेख लिखा, जो छत्तीसगढ़ की राजनीति पर आधारित है। इस किताब को 1 साल के भीतर लिखना था। इसे पूरा करने के बाद सभी युवा लेखकों को दिल्ली बुलाकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के हाथों पुस्तक विमोचन कर लेखकों को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि ऐसे ही छत्तीसगढ़ के गौरव के लिए आगे भी निरंतर काम करती रहूं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story