तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग शुरू : चुनाव के बाद टूटेगा पुराना भवन, नई बिल्डिंग के निर्माण में लगेंगे करीब दो वर्ष

राजधानी रायपुर स्थित तहसील कार्यालय की पुराना नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इस शिफ्टिंग के साथ अब राजस्व से संबंधित सारे काम नर्सिंग हॉस्टल भवन में होंगे।;

Update: 2025-01-23 05:34 GMT
Shifting Tehsil office Raipur, construction work, Chhattisgarh News In Hindi, Revenue Department
  • whatsapp icon

रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित तहसील कार्यालय की पुराना नर्सिंग हॉस्टल में शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इस शिफ्टिंग के साथ अब राजस्व से संबंधित सारे काम नर्सिंग हॉस्टल भवन में होंगे। इधर तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग के बाद पुराना तहसील भवन को तोड़फोड़ से लेकर उसकी जगह नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शिफ्टिंग में अभी कुछ हफ्ते लग सकते हैं। ऐसे में तहसील भवन को तोड़फोड़ कर नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होने में एक से दो महीना का समय और लग सकता है। डेढ़ से दो साल में तैयार होने की संभावना तहसील की नई बिल्डिंग का काम शुरू होने में अभी समय है। इसका काम शुरू होने के बाद निर्माण कार्य पूर्ण होने में करीब डेढ़ से दो साल लगने की संभावना जताई जा रही है।

11 करोड़ की लागत से बनेगी तहसील की 4 मंजिला नई बिल्डिंग

रायपुर तहसील भवन की जगह 4 मंजिला नई बिल्डिंग का निर्माण होना है। 11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बिल्डिंग के निर्माण कार्य को स्वीकृति कांग्रेस के शासनकाल में ही मिल चुकी थी। हालांकि सरकार बदलने के बाद वित्त विभाग से दोबारा इस कार्य के लिए स्वीकृति लेनी पड़ी। इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया से लेकर बिल्डिंग की डिजाइन भी तैयार करा ली है। विभाग को नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए इंतजार था तो बस तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग का। कार्यालय की शिफ्टिंग का काम अब शुरू हो गया है। यह काम खत्म होते ही विभाग पुराने भवन को तोड़ने की कार्यवाही शुरू करेगा। इसके बाद नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू होगा।

इसे भी पढ़ें... राष्ट्रीय मतदाता दिवस : मतदाताओं को दिलाई जाएगी शपथ, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

सर्वसुविधायुक्त बनेगी नई बिल्डिंग

तहसील कार्यालय की नई बिल्डिंग सर्वसुविधायुक्त होगी। चार मंजिला इस बिल्डिंग में तहसीलदारों के बैठने के लिए चैंबर से लेकर कोर्ट अलग-अलग होंगे। बिल्डिंग के ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी, वहीं तहसीलदारों के कोर्ट से लेकर अन्य विभागीय कर्मचारियों के दफ्तर फर्स्ट फ्लोर से लेकर चौथे फ्लोर तक रहेंगे। बिल्डिंग में लिफ्ट के साथ आम लोगों के बैठने के लिए हॉल, पानी, कर्मचारियों के लिए शौचालय आदि की सुविधाएं भी रहेंगी। इसके अलावा रिकार्ड रूम भी बनेगा, जहां राजस्व संबंधी दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाएगा।

दस्तावेजों की शिफ्टिंग में बरतनी होगी सतर्कता

तहसील कार्यालय की शिफ्टिंग के दौरान राजस्व संबंधी दस्तावेजों को शिफ्ट करने के दौरान कर्मचारियों को भी सतर्कता बरतनी होगी। कई बार देखा जाता है कि शिफ्टिंग के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेजों को शिफ्ट करने में लापरवाही बरती जाती है, जिसके कारण कई दस्तावेज गायब हो जाते हैं। इसकी बड़ी वजह शिफ्टिंग के दौरान तहसीलदार कर्मचारियों के साथ नहीं रहते।

Similar News