राहुल यादव- मुंगेली। मुंगेली जिले के लोरमी में दो दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने पहुंचे। कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने सावन में भगवान शिव की महिमा को बखान किया। उन्होंने भक्तों के द्वारा लिखी हुई चिट्ठी को पढ़ा और उन्हें आशीर्वाद दिया।

दरअसल शहर के युवा मंडल के द्वारा दो दिनों का शिव महापुराण कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करने पहुंचे। इस दौरान पंडित मिश्रा ने कथा बताते हुए कहा कि, भगवान शिव केवल सावन में ही प्रसन्न होते हैं ऐसा नहीं है, शिव कथा कहती है- श्रावण जैसा उत्साह, उमंगता, हरियाली, आनंद, जिस समय हमारे हृदय में आ जाता है, तब हमारे भीतर शिव की भक्ति की एक उमंगता आ जाती है। तब जीवन में प्रतिदिन सावन होता है। केवल सावन का महीना मूल नहीं, जब कभी भूखे को भोजन, प्यासे को पानी, जरूरतमंद बच्चे को शिक्षा, बीमार व्यक्ति की दवाई के लिये मदद करके देखिये सावन जैसा उत्साह, उमंगता जीवन में आने लगता है।

कथा सुनने पहुंचे भक्त

ये रहे मौजूद 

कथा के दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, विवेक गिरी, पूर्व जनपद अध्यक्ष लीलावती साहू, मीना साव, बलदाऊ साहू समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।