शिवरीनारायण महोत्सव : डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया शुभारंभ, प्रदेश के धार्मिक संस्कृति की दिखेगी झलक

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को शिवरीनारायण महोत्सव का शुभारंभ किया। जांजगीर-चांपा जिले के महंत लाल दास महाविद्यालय मैदान शिवरीनारायण में 23 फरवरी से 26 तक इसका आयोजन किया गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पंचायत शिवरीनारायण में प्रतीक्षा बस स्टैंड में नवनिर्मित अटल परिसर में भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण कर अटल परिसर का लोकार्पण भी किया।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि, त्रिवेणी संगम पर बसा शिवरीनारायण का प्रसिद्ध मेला हमारी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। शिवरीनारायण की प्रसिद्धि प्राचीन काल से चली आ रही है। यहां के मेले की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रदेशों में भी हैं। हमारा शिवरीनारायण आस्था और श्रद्धा का केंद्र हैं, यह पवित्र धाम है।
इसे भी पढ़ें...चंद्राकर परिवार का खानदानी सीट : लगातार चार बार कांग्रेस से पति या पत्नी जीत रहे हैं जिला पंचायत सदस्य का चुनाव
शिवरीनारायण हैं छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थस्थल
उन्होंने ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की संस्कृति और सभ्यता बहुत ही गौरवशाली रही है। छत्तीसगढ़ की धरती धार्मिक, आध्यात्मिक एवं पौराणिक रूप से समृद्ध है। इसमें शिवरीनारायण का महत्वपूर्ण स्थान है। शिवरीनारायण छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थस्थल है। यहाँ लगने वाला माघ पूर्णिमा का मेला अपनी विशेषताओं के लिए जाना जाता है।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद कमलेश जांगड़े, विधायक शेषराज हरबंश, छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सर्वश्री अंबेश जांगड़े, चुन्नीलाल साहू, कलेक्टर आकाश छिकारा, पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक शिवरीनारायण महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद थे।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS