राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 50 सखाओं के कंधों पर पालकी में सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण की यात्रा निकाली जाएगी। सर्व यादव समाज द्वारा श्रीकृष्णा जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शहर में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सर्व यादव समाज द्वारा तीन दिवसीय भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं नगर में पहली बार जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा निकाली जाएगी और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नारों से संस्कारधानी गूंजायमान होगा।
तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्व यादव समाज द्वारा स्थानीय प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें सामाजिक पदाधिकारी के साथ पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने तीन दिवसीय आयोजन को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि 25 अगस्त रविवार को शहर में बाईक रैली निकाली जाएगी जिसमें पांच सौ से अधिक समाजिक बंधु शामिल होंगे। इस बाईक रैली में महिलाएं प्रथम पंक्ति में लाल साडी़, सूट व भगवा पगड़ी के साथ यादव शौर्यता का परिचय देते शामिल होंगी।
निकाली जाएगी बाइक रैली
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित बाइक रैली दोपहर 3 बजे स्टेट स्कूल मैदान से समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव द्वारा झंडी दिखाकर रवाना की जाएगी। बाईक रैली स्टेट स्कूल मैदान से महावीर चौक, भगत सिंह चौक, गायत्री मंदिर चौक से रामाधीन मार्ग होकर तिरंगा चौक, भारत माता चौक, बसंतपुर थाना चौक, नंदई चौक, इंदिरा चौक, महामाया चौक बसंतपुर होकर गौरव पथ होते हुए दुर्गा चौक, गाँधी चौक, मानव मंदिर चौक, फवारा चौक, गुरु द्वारा चौक से होकर स्टेट स्कूल मैदान में संपन्न होगी।
साँहडा़ देव की पूजा अर्चना
26 अगस्त सोमवार को प्रातः 08 बजे महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के पास स्थित साँहड़ा देव की पूजा अर्चना विशेष रूप से समाज के संरक्षक मधुसूदन यादव दम्पति की मौजूदगी में समाज प्रमुखों की उपस्थिति में संपन्न होगा। दोपहर 12 बजे पहली बार महाकाल पालकी यात्रा के तर्ज पर यादव समाज द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जी की पालकी यात्रा का शुभारंभ साहड़ा देव की पूजा अर्चना के साथ 50 श्रीकृष्ण कन्हैया पालकी सखा के कंधों पर विराजमान होकर स्टेट स्कूल मैदान पहुचेंगे । दोपहर 12 बजे से नगर भ्रमण के लिये निकलेंगे।
101 बालकृष्ण के साथ 21 झांकियां
शोभा यात्रा के दौरान 101 बाल कृष्ण शामिल रहेंगे। वहीं शोभा यात्रा में लगभग 21 झांकियां भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीला को प्रदर्शित करते नजर आयेंगी। झाँकियों के बीच राउत नृत्य , भजन मंडली , अखाड़ा का प्रदर्शन किया जाएगा ।
सम्मान समारोह का आयोजन
01 सितम्बर रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतिम दिवस को प्रातः 11 बजे से पद्श्री गोविंदराम निर्मल कर अडिटोरियम में समाज के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यादव प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ श्रीराधा कृष्ण जी की पूजा अर्चना से होगा। इस ऐतिहासिक आयोजन में नगर के साथ साथ जिला के सर्किल, तहसील पदाधिकारी गण भी अपनी उपस्थिति देकर यादव एकता का परिचय देंगे। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। वहीं डा. रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे। विशेष अतिथियों में संतोष पांडे सांसद, मधुसूदन यादव पूर्व सांसद , पद्मश्री फुलबासन यादव समाजसेवी, महाकाल भक्त पवन डागा समाज सेवी राजनांदगांव आदि होंगे।
शासन ने घोषित किया शुष्क दिवस
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस आशय का एक आदेश वाणिज्य कर आबकारी विभाग ने जारी किया है। शासन के निर्देशानुसार 26 अगस्त सोमवार को संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में शुष्क दिवस घोषित किया गया है, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में समस्त देसी विदेशी, मदिरा की दुकानें बंद रहेगी।