Logo
रात्रि गस्त के दौरान पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने के आरोप लगे। जिसे पीटा गया उसके शरीर पर चोटों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। बवाल मचने के बाद विभाग ने एक्शन लिया है। 

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। रात्रि गश्त के दौरान मारपीट करने वाले चारों पुलिसकर्मियों को एडीशनल एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना के बाद थाना परिसर में मचे बवाल के बीच सीतापुर थाना पहुँचे थे। जहाँ एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने पीड़ित पक्ष एवं नगरवासियों को समझाने की काफी कोशिश की। पर पीड़ित पक्ष एवं नगरवासियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वे मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। उनका कहना था कि, जब तक उनके विरुद्ध कार्रवाई नही होगी। तब तक वो थाने में ही डटे रहेंगे। मामले की गंभीरता और लोगों का आक्रोश देख एडिशनल एसपी ने उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक रंजीत लकड़ा, आरक्षक अशोक कुजूर एवं सुनील पैकरा को लाइन अटैच कर दिया। 

जांच का भी आश्वासन

पुलिस द्वारा मारपीट की घटना से लोग इस कदर नाराज थे कि, वे लाइन अटैच के बजाए इनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे। ताकि दुबारा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके। पीड़ित पक्ष एवं लोगों की मांग पर एडिशनल एसपी ने कहा कि, इनके विरुद्ध जांच कराई जायेगी। जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

5379487