नकाबपोश बदमाशों का प्लान फेल : व्यवसायी के घर का दरवाजा नहीं खुला तो चौकीदार का मोबाइल लेकर हो गए फरार

CCTV footage, Sitapur police, Surguja, Masked miscreants, Chhattisgarh News In Hindi
X
सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट करने की कोशिश की। लूट में नाकामयाब होने पर बदमाशों चौकीदार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। 

संतोष कश्यप- अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके में एक बार फिर नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर लूट करने की कोशिश की। लूट में नाकामयाब होने पर बदमाशों चौकीदार का मोबाइल लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर में लगे सीसीटीवी जांच की। सीसीटीवी आधार फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर की है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर रात राइस मिल और ईट भट्टे के व्यवसायी राजेंद्र अग्रवाल के घर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाश आ गए। घर के बाहर चौकीदार को डराते धमकाते हुए अपने कब्जे में लिय और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। घर के अंदर परिवार के लोगों ने अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला, तब बदमाशों ने चौकीदार की मोबाइल को ही लूटकर फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपियों की तलाश जारी

इसके बाद इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। घटना की जानकारी मिलने सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट़ गए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story