सीतापुर में बदमाशों का आतंक : दिनदहाड़े महिला को बनाया उठाईगिरी का शिकार, हजारों रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे आरोपी

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर क्षेत्र में चोर लुटेरों के अलावा अब उठाईगिरो का गिरोह भी सक्रिय हो गया है। तीन दिन पहले राधापुर में व्यवसायी के यहां घुसे लुटेरों का मामला पुलिस सुलझा पाती। इससे पहले उठाईगीरों के गिरोह ने दिनदहाड़े एक महिला को अपना शिकार बनाकर पुलिस के नाक में दम कर दिया है। दोपहर में बाइक सवार दो उठाईगीरों ने बीच सड़क पर महिला से 23 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उठाईगीरों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना ग्राम सोनतराई के पास दोपहर एक बजे की है। जहां ग्राम खड़ादोरना सावपारा निवासी 40 वर्षीय महिला ललिता गुप्ता अपने पड़ोसी रामकुमार गुप्ता के साथ बाइक से पैसा निकालने जिला सहकारी बैंक सीतापुर आई हुई थी। सीतापुर आने के दौरान महिला घर से तीन हजार रुपये साथ लेकर आई हुई थी। बैंक से 20 हजार रुपये नगदी निकालकर महिला रामकुमार के साथ बाइक में वापस अपने घर जा रही थी। तभी ग्राम सोनतराई के पास बाइक सवार दो नकाबपोश उठाईगीर पीछा करते हुए आ गए और दिनदहाड़े महिला के हाथ से पैसा लूटने लगे। छीना झपटी के दौरान जब वो महिला के हाथ से पैसा नही लूट पाए तो चलती बाइक को धक्का मारकर गिरा दिया। बाइक के गिरते ही बाइक चला रहे रामकुमार एवं महिला सड़क पर गिर गए। उनके गिरते ही नकाबपोश उठाईगीर महिला का हाथ पकड़कर मरोड़ दिया और हाथ मे रखे 23 हजार रुपये लूट लिए।

बदमाश सीसीटीवी में कैद
सोनतराई में दिनदहाड़े महिला के साथ उठाईगीर की घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बाइक सवार भवराडांड होते हुए सीतापुर की ओर भाग खड़े हुए। उठाईगीरों द्वारा लूट के दौरान बाइक को धक्का देकर गिराने से बाइक चालक एवं महिला को काफी चोट लगी है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने थाने में अज्ञात उठाईगीरों के विरुद्ध सूचना दर्ज करा दिया है। वही बैंक से महिला का पीछा करने एवं लूट के बाद फरार होने की घटना शहर के कई सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गए है। जिसके आधार पर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम उठाईगीरों की पत्तासजी में जुटी हुई है। फिलहाल उठाईगीरों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नही मिल पाया है।
जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी- टीआई
इस संबंध में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश उठाईगीरों ने उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद शहर में लगे कई सीसी टीवी को खंगाला गया है। जिसमे बाइक सवार दो नकाबपोश उठाईगीर देखे गए है। जिसके आधार पर पुलिस उठाईगीरों की तलाश में जुटी हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS