भाटापारा। प्रदेश भर में अपराधी सड़क मार्ग से बेधड़क गांजा तस्करी कर रहे हैं। इसे लेकर पुलिस विभाग भी सक्रिय हो गई है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग में पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान एंबुलेंस के जरिए गांजा तस्करी कर रहे 2 अंतर्राजीय आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सूत्रों से अवैध तस्करी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बलौदाबाजार-भाटापारा सड़क मार्ग में पटपर चौक पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी किया। इस दौरान एंबुलेंस को रोककर तलाशी ली गई। एंबुलेंस में दो लोग सवार थे  सागर चौहान, पिता जयप्रकाश चौहान (24), दुर्ग और दूसरा वकील कुमार गौतम, पिता राजेंद्र गौतम (31), धनावर मध्यप्रदेश का रहने वाला है। आरोपियों के पास से 752 किलो का गांजा जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़, 25 लाख, 60 हजार रुपए है। साथ ही उनके पास से 50 हजार रुपए नगद भी बरामद किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, उन्हें गांजा से भरी गाड़ी मध्यप्रदेश पहुंचाना था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।