रायपुर। नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेशभर में लागू आचार संहिता के दौरान भी राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में शराब का अवैध परिवहन और बिक्री का कारोबार चलता रहा है। आबकारी विभाग भी ऐसे शराब तस्करों एवं बिक्री करने वालों पर नजर रखे हुए है। शहर के भीतर और जिलों की सीमा क्षेत्रों में लगातार विभाग की टीमें दिन-रात चेकिंग व गश्त कर रही हैं। इस चेकिंग के दौरान विभाग ने एक से 12 फरवरी के दौरान 12 दिनों में लगभग सवा दो करोड़ रुपए की शराब जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान विभाग ने शराब से भरा कंटेनर से लेकर कई गाड़ियों को पकड़ा है। कार्रवाई में अवैध शराब परिवहन व बिक्री में संलिप्त करीब 14 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। पकड़ी गई ज्यादातर गाड़ियां दूसरे राज्यों से आ रही थीं। इस तरह पकड़ी गई शराब भी दूसरे राज्य की ज्यादा है।
आबकारी विभाग की सह सचिव आर. संगीता ने बताया कि आचार संहिता के दौरान प्रदेशभर में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने तथा कार्रवाई के लिए सभी जिला विभाग को चेकिंग व गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। इस निर्देश के तहत शहर के भीतर से लेकर आउटर व सीमा क्षेत्रों में भी टीमें लगातार गश्त करने के साथ चेकिंग पाइंट भी लगाए गए थे। चेकिंग और गश्त के दौरान विभागीय टीम ने रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव कोरबा,बेमेतरा, सूरजपुर सहित अन्य जिलों में अवैध शराब परिवहन व बिक्री के कई मामलों में कार्रवाई करते हुए 33874 लीटर शराब जब्त की है, जिसकी कुल कीमत 2 करोड़ 23 लाख 56 हजार 430 रुपए है। इसके अलावा 10 गाड़ियां भी जब्त की गई हैं, जिसकी कीमत 1 करोड़ 59 लाख 91 हजार 520 रुपए है।
आबकारी विभाग ने 12 दिनों में अवैध शराब परिवहन-बिक्री पर की कार्रवाई
बिलासपुर संभाग एवं जिला बिलासपुर के आबकारी दल ने 10 फरवरी को ग्राम छतौना थाना चकरभाटा में कार्रवाई करते हुए शिव कुमार सैना ड्राइवर एवं रवि शर्मा निवासी नोएडा को क्रेटा कार व कंटेनर वाहन में शराब ले जाते पकड़ा। उसके कब्जे से एक हजार पेटी विदेशी शराब जब्त किया है। दुर्ग में 10 फरवरी को नगपुरा ग्राम के एक फार्म से मध्य प्रदेश राज्य में विक्रय होने वाली 25 पेटी गोवा शराब जब्त किया, जिसकी कीमत 1 लाख कोरबा में 9 फरवरी को दीपका थाना अंतर्गत ग्राम कोटिखर्रा में सदिग्ध बाइक सवार 2 व्यक्ती रमेश विलास एवं संतोष पोर्ट निवासी सरसताल थाना विलास एवं संतोष पोर्ट निवासी सरसताल थाना प्रेमनगर से 39 लीटर विदेशी गोवा शराब जब्त किया है। बेमेतरा में एक चार पहिया कंटेनर से 780 पेटी विदेशी गोवा स्पेशल व्हिस्की जब्त किया है। जब्त शराब मध्यप्रदेश निर्मित नॉन ड्यूटी पेड है, जिसकी कीमत 50 लाख 70 हजार रुपए है। विभाग ने इस शराब के साथ आरोपी ईशाक शाह निवासी सांवेर इंदौर एवं फैजान हुसैन चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया है।
जेवरा सिरसा से 361 पेटी अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार
भिलाई। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र में भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया है। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं दो मौके से फरार है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम डांडेसरा में दबिश देकर महाराष्ट्र राज्य का शराब जब्त किया गया। गुरुवार की सुबह डांडेसरा गांव से 361 पेटी शराब जब्त किया है। जहां से दो आरोपी ग्राम डंडेसरा निवासी धनराज निषाद, विजय निषाद दोनों को गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी पंकज निषाद और एक अन्य मौके से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दबिश देने से पहले खेत के मकान को चारों तरफ से घेर लिया था उसके बाद कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस ने को बताया कि शराब को उतारने में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया है। शराब की कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई है। टीम में एएसपी सुखनंदन राठौर, सीएसपी हरिश पाटिल और जामुल, पुलगांव, सुपेला थाना समेत एसीसीयू की टीम पहुंची थी। संदेह जताया जा रहा है कि उक्त शराब को निकाय चुनाव में खपाने के लिए लाया गया था। शराब को नागपुर से मंगाए जाने की जानकारी मिली है।
इन शहरों से इतनी मात्रा में पकड़ी गई शराब
रायपुर। रायपुर जिले में 1 फरवरी को प्रदीप मारकंडे निवासी मुनरेठी को मंदिर हसौद के पास गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1170 लीटर शराब जब्त किया है, जिसकी कीमत 8 लाख 45 हजार रुपए है।
कबीरधाम। कबीरधाम जिले में 12 फरवरी को आबकारी वृत्त बोड़ला की आबकारी जांच चौकी ने चिल्फी के समीप आरोपी राजवीर सिंह निवासी शिवपुरी मध्यप्रदेश को वाहन से शराब ले जाते पकड़ा। उसके वाहन से लगभग 20 लाख रुपए की शराब जब्त की।
राजनांदगांव। राजनांदगांव में 11 फरवरी को विभाग ने चिचोला अंतर्गत आठरा से भकुर्रा मार्ग पर आरोपी जितेंद्र कुमार भूआर्य 32 वर्ष निवासी देहान थाना-गेंदटोला से महाराष्ट्र राज्य निर्मित 288 देशी शराब कीमत 11520 रुपये एवं 1 दो पहिया वाहन जब्त किया। जब्त शराब की कीमत 11 लाख 55 हजार रुपए है।