कुश अग्रवाल - बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के सोनाखान रेंज अन्तर्गत सिद्धखोल जलप्रपात के आसपास के क्षेत्रों में बाघ के विचरण से ग्रामीणों में दहशत है। रविवार की सुबह 4 बजे ग्राम पचपेड़ी के मुख्यमार्ग के पास राहगीरों ने बाघ को देख। बाघ को इलाकें में देख काफी डरे हुए है। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई।  इसके बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों लोगों को उनसे दूर रहने की अपील की है। 

बताया जा रहा है कि, पिछले कई महीनों से बाघ बार नवापारा के जंगलों में विचरण कर रहा है। सोनाखान रेंज के कक्ष क्रमांक 211 में लगे कैमरे में कैद हो गया है। इसे लेकर वन विभाग ने 8  गॉवों के ग्रामीणों को अलर्ट किया है। 

कोरिया जिले में बाघ का खौफ, गांव के करीब आने से ग्रामीणों में डर

वहीं कुछ दिन पहले ही कोरिया जिले के टेमरी और उसके आसपास के क्षेत्रों में बाघ के विचरण ने ग्रामीणों में दहशत है। 18 अक्टूबर से लगातार बाघ इन इलाकों में देखा जा रहा है। बाघ ने इस दौरान दो मवेशियों का शिकार भी किया है। एक गाय और एक भैंस को बाघ ने मार डाला है। यह क्षेत्र गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के पास पड़ता है, जिसे टाइगर रिजर्व घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि, बाघ का बार-बार गांव के नजदीक आना अब गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है। 

बाघ का लगातार दिखना और मवेशियों पर हमला

ग्रामीणों के मुताबिक, बाघ टेमरी के पास वन विभाग के कक्ष क्रमांक 427, 428 और 429 में लगातार देखा गया है। वह पिछले कई दिनों से इसी क्षेत्र में अपना डेरा जमाए हुए है, जिससे लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। कई ग्रामीणों ने इस संबंध में वन विभाग को जानकारी दी है और सुरक्षा की मांग की है। 

बाघ के हाव-भाव पर नजर रखे हुए है वन विभाग

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि बाघ द्वारा अब तक दो मवेशियों का शिकार किया गया है। उन्होंने पुष्टि की है कि, 18 अक्टूबर से लगातार बाघ को इस इलाके में देखा जा रहा है। मिश्रा ने ग्रामीणों से अपील की है कि, वे सतर्क रहें और रात के समय घर से बाहर न निकलें। वन विभाग ने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए कई कदम उठाए हैं और बाघ के हाव-भाव पर नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें...गढ़पहाड़ में मिले आदिमकालीन शैलचित्र : घने जंगलों के बीच पहाड़ी के ऊपर है गुफा, मध्य पाषाण काल के उपकरण भी मिले

विभागीय कदम पर सवाल

ग्रामीण शिव मोहन का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं। बाघ का लगातार इस क्षेत्र में आना और मवेशियों पर हमला करना उनके लिए बड़ा खतरा बनता जा रहा है। कई ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द बाघ को इस क्षेत्र से हटाने के प्रयास किए जाएं ताकि उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।