RAIPUR SOUTH BY ELECTION : प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सक्रिय-निष्क्रिय, बाहरी भीतरी का खेल शुरू

PCC chief Deepak Baij and BJP state president Kirandev
X
PCC चीफ दीपक बैज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव
रायपुर साउथ बाई इलेक्शन के लिए अब मोहरे बिछ गए हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी चालें चलनी शुरू कर दी है। कांग्रेस जहां भाजपा प्रत्याशी को निष्क्रिय बताने में लगी है।  

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा में बीजेपी और कांग्रेस अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं। बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, वहीं कांग्रेस ने आकाश शर्मा पर भरोसा जताया है। बुधवार को पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में राजीव भवन में कांग्रेस की बैठक हो रही है। बैठक में प्रत्याशी आकाश शर्मा, धनेंद्र साहू, सत्यनारायण शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

बैज बोले- आलाकमान के निर्णय पर चुना गया प्रत्याशी

BJP नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को बाहरी बताया है। इसको लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि, आकाश शर्मा राजस्थान के तो नहीं हैं, वे कही के भी हैं लेकिन छत्तीसगढ़िया हैं। राजस्थान से आकर कौन चुनाव लड़ता है सब जानते हैं। दावेदारों की नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि, यह स्वाभाविक है, हम अपने वरिष्ठ नेताओं को मना लेंगे। दक्षिण में प्रत्याशी चयन करना बड़ी चुनौती थी, जिस पर आलाकमान ने निर्णय लिया है, जो सबको स्वीकार है।

किरण देव बोले- अच्छे मार्जिन से जीतेंगे चुनाव

कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा भाजपा के लिए चुनौती हैं, इस सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि, रायपुर दक्षिण BJP का अभेद्य गढ़ है। रायपुर दक्षिण के चुनाव में किसी तरह की चुनौती नहीं है, हमारी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ती है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल खुद दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हम बहुत अच्छे मार्जिन से यह चुनाव जीतेंगे।

इसे भी पढ़ें : कन्हैया और प्रमोद का छलका दर्द : एक भाला फेंकने की तैयारी में, दूसरे की जिंदगी का सफर हुआ सुहाना

कांग्रेसी अपनी चिंता करें, पहले फार्म खरीदने वालों को मनाएं

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सुनील सोनी को निष्क्रिय बताया था। इसको लेकर उन्होंने कहा कि, जनता सर्टिफिकेट देगी, जनता के विश्वास पर निर्भर करता है, हर विषय पर टिप्पणी अच्छा नहीं है। हम अपनी चिंता कर रहे है और कांग्रेस को अपनी चिंता करनी चाहिए। कांग्रेस में कई लोगों ने फॉर्म उठा लिए है। BJP प्रत्याशी सुनील सोनी की नामांकन रैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि, बीजेपी की नामांकन रैली 25 अक्टूबर को होगी जिसमें सभी नेता, कार्यकर्ता, पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी और स्वस्थ वातावरण में रैली निकाली जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story