दीपावली- छठ स्पेशल ट्रेन : 4 ट्रेनों का किया जाएगा परिचालन, कन्फर्म सीटों की मिलेगी सुविधा

संजय करिहार- बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 4 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। वहीं स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के चलते रेल यात्रियों को ज्यादा कन्फर्म सीट की सुविधा मिलेगी। दीपावली और छठपूजा के अवसर पर और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इन ट्रेनों का होगा परिचालन
1. गाड़ी संख्या 08895 गोंदिया - छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, दो फेरे के लिए - गोंदिया से 3 और 4 नवंबर 2024 को परिचालन होगी।
2. गाड़ी संख्या 08896 छपरा - गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन , 2 फेरे के लिए - छपरा से 4 और 5 नवंबर 2024 को रवाना होगी।
3. गाड़ी संख्या गोंदिया - पटना छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, 2 फेरे के लिए - गोंदिया से 3 और 4 नवंबर 2024 को रवाना होगी।
4. गाड़ी संख्या 08898 पटना - गोंदिया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन , 2 फेरे के लिए - पटना से 4 और 5 नवंबर 2024 को रवाना होगी।
इसे भी पढ़ें...जीवन के लिए जल लाना ही बना मिशन : हर घर क्या गांव तक में नहीं पहुंचा नल
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS