मानव तस्करी पर एसपी शशिमोहन ने बनाई फिल्म : 'कजरी' देखने सपरिवार पहुंचे सीएम साय, जमकर सराहा

जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जशपुर पुलिस द्वारा निर्मित शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’ देखी। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म की खूब सराहना की। मानव तस्करी जैसी बड़ी समस्या पर जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘कजरी’ को सीएम साय ने सपरिवार देखा।
मुख्यमंत्री साय के गृह जिले जशपुर में मानव तस्करी बड़ी समस्या है और पुलिस लगातार मानव तस्करों पर कार्रवाई करती रहती है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसएसपी शशिमोहन सिंह ने मानव तस्करी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है।
जशपुर। सीएम साय ने सपरिवार देखी एसपी द्वारा बनाई शॉर्ट फिल्म ‘कजरी-द बैटल फॉर फ्रीडम’. @JashpurDist @vishnudsai #Chhattisgarh pic.twitter.com/Psuzultp8u
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 9, 2025
सीएम साय ने किया रिलीज
फिल्म 'कजरी- द बैटल फॉर फ्रीडम’ को रविवार को सीएम साय ने रिलीज किया और पूरे परिवार के साथ बैठकर पूरी फिल्म देखी। शॉर्ट फिल्म की सराहना करते हुए सीएम साय ने कहा कि, इस फिल्म को जिले भर में प्रदर्शित किया जाएगा।
मानव तस्करी को लेकर लोगों में जागरूकता लाना फिल्म का उद्देश्य
उल्लेखनीय है कि, जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने शॉर्ट फिल्म कजरी ‘द बैटल फॉर फ्रीडम’ का लेखन और निर्देशन करने के साथ फिल्म में अभिनय भी किया है। मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए बनाई गई फिल्म ‘कजरी’ के जरिए एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बच्चियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी सतर्क किया है।
सोशल मीडिया और यूट्यूब पर रिलीज होगी फिल्म
बताया जा रहा है कि, शॉर्ट फिल्म ‘कजरी- द बैटल फॉर फ्रीड’ को पुलिस विभाग सोशल मीडिया के साथ यूट्यूब पर भी रिलीज करेगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कलाकारों के साथ-साथ जशपुर जिले के कलाकारों ने भी काम किया है। इस फिल्म में एसएसपी शशिमोहन सिंह ने भी अहम किरदार निभाया है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS