महाकुंभ में भगदड़ : सीएम साय ने जताया दुःख, श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने का किया आग्रह

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है।;

Update:2025-01-29 12:24 IST
महाकुंभ में हुए घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने जताया दुःखcm vishnudeo sai
  • whatsapp icon

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने महाकुंभ में हुए घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुःख व्यक्त किया है। साय ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए लिखा कि, प्रयागराज महाकुम्भ में संगम तट पर घटित भगदड़ की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कई श्रद्धालुओं के निधन और घायल होने की खबर अत्यंत दुःखद है।ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं घायल श्रद्धालुओं के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि संयम बनाए रखें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें। मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वहीं पुण्य स्नान करें।

14 से अधिक लोगों की मौत 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार (28 जनवरी) देर रात भगदड़ मच गई। संगम तट पर करीब डेढ़ बजे मची भगदड़ में 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई। 50 से ज्यादा घायल हैं। भगदड़ के बाद प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने बुधवार(29 जनवरी) को मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया है। 

अफवाह के कारण मची भगदड़

मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे संगम नोज पर अचानक भगदड़ मची। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किसी अफवाह के कारण श्रद्धालुओं में घबराहट फैल गई और भीड़ बेकाबू हो गई। अफरातफरी के दौरान कुछ महिलाएं नीचे गिर गईं, जिसके बाद लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गए। इस घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को काबू में लाने के लिए एनएसजी कमांडो को तैनात कर दिया है। वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को काबू करने के लिए संगम नोज इलाके में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। 

Similar News