बेमेतरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय पठन महोत्सव का आयोजन न्यू सर्किट हाउस में हुआ। यह आयोजन रायपुर में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ और 'रूम टू रीड इंडिया' ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता कौशल में सुधार लाना और विद्यार्थियों में पढ़ने की आदत विकसित करना था। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित शिक्षक, अभिभावक, विद्यार्थी, लेखक, अनुवादक, और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी शामिल हुए।
कहानियों का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद करती हैं शीतल बैस
महोत्सव में बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय मगरघटा की नवाचारी शिक्षिका शीतल बैस को सम्मानित किया गया। शीतल बैस ने 50 स्टोरी कार्ड और 6 कहानियों का छत्तीसगढ़ी में अनुवाद किया है, जो उन्होंने 2022 में विभिन्न आवासीय कार्यशालाओं में पूरा किया था। वह न केवल एक नवाचारी शिक्षिका हैं, बल्कि छत्तीसगढ़ी और हिंदी भाषा में बाल साहित्य की कुशल रचनाधर्मी भी हैं। इस कार्य हेतु उनका चयन राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा विशेषज्ञ के रूप में किया गया था।
इसे भी पढ़ें...स्कूल में मना 'अंजोर उत्सव' : दीप जलाकर बच्चों ने एकता, प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
आयोजन में समग्र शिक्षा प्रमुख रुप से शामिल रहे
इस आयोजन में समग्र शिक्षा प्रमुख एम सुधीश और टी सी जायसवाल की अहम भूमिका रही। वहीं राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से सह संचालक पुष्पा किस्पोट्टा और बहुभाषा प्रकोष्ठ के प्रमुख डेकेश्वर वर्मा उपस्थित थे। रूम टू रीड के मनीष सिंह, मुकेश कुमार, ताहिर अली, नवनीत और उनकी टीम भी इस आयोजन में शामिल रही।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के शिक्षक शामिल रहे
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए अन्य शिक्षकों में रामेश्वर भगत, अनिल कुल्लू, अलबीना एक्का, धनीराम कमिया, चैनसिंह सुखरिया, कन्हैया लाल साहू, किरण सिंह, सुनीता भगत, गणेश सोढ़ी, शिवचरण नेताम, रूद्र शर्मा, योगेश साहू, उद्धव बेहरा समेत अन्य शिक्षक प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर सभी लेखक एवं अनुवादकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।