नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही : महिला की हालत नाजुक, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
बिलासपुर में नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही के चलते युवती की तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है।;
By : Tarunaa Sahu
Update:2025-01-07 12:07 IST

संदीप करिहार- बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है। नसबंदी ऑपरेशन में लापरवाही से महिला की हालत बिगड़ गई है। जिसके बाद परिजनों ने जिला अस्पताल की डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने मामले में कलेक्टर, एसपी और सीएमएचओ से शिकायत की है। साथ ही प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों ने बताया कि, ऑपरेशन के दौरान आंत कटने से संक्रमण हुआ है। जिसकी वजह से सुमन जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। जबकि डॉ. वंदना चौधरी ने निजी हॉस्पिटल में ऑपरेशन करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, दर्द और उल्टियों के बावजूद मरीज को जल्द छुट्टी दी गई। वहीं नाराज परिजनों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।