रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस लगातार चोरों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वे बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजमा देकर रहे है। ऐसा ही मामला आरंग कॉलेज गेट के सामने हेमंत ज्वेलर्स दुकान से सामने आया था। जहां चोरों ने धावा बोला दिया था। ज्वेलरी दुकान में चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी को गोल्ड समझकर चुरा लिया था। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। मामला आंरग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 1 जुलाई की है। बताया जा रहा है कि, एक जुलाई की रात को वह अपने दुकान में ताला लगाकर घर चला गया। देर रात दुकान के पास रहने वाले लोगों ने लक्ष्मी विहार कॉलोनी निवासी हेमंत सोनी को बताया कि, उनकी दुकान का ताला टूटा हुआ पड़ा है। इसके बाद हेमंत ज्वेलर्स दुकान पहुंचे तो देख कि, दुकान का ताला टूटा है, और ज्वेलरी समेत गोल्ड पॉलिश वालेआर्टिफिशियल गहने गायब मिले। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात चोरों की तलाशी में जुट गई।
सीसीटीवी कैमरे से चोरों की हुई पहचान
जांच के दौरान पुलिस ने दुकान के आसपास में लगे सीसीटीवी की जांच कि, जिसमें 3 अज्ञात युवक एक बाइक में सवार होकर हेमंत ज्वेलरी दुकान के पहुंचे और दुकान के कुछ दूरी पर बाइक छोड़ दिया। शातिर तरीके से दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे। वहां रखे गहनों की चोरी कर फरार हो गए। इस मामले की कार्रवाई कर पुलिस ने बलौदाबाजार के लवन निवासी सूर्या अनंत उर्फ नंकु, रायपुर पंडरी के निवासी रवि कोशले, खरोरा के प्रीतम डहरिया को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लगभग 75 हजार के गहने बरामद कर किए है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।