अजब- गजब जुर्माना : तहसीलदार-बाबू पर पैसे, दारू और मुर्गा मांगने का आरोप, पूर्व विधायक ने किया कटाक्ष 

symbolic picture
X
प्रतीकात्क चित्र
एक ग्रामीण ने जमीन अतिक्रमण के मामले पर तहसीलदार और उसके बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रुपए के साथ दारू और मुर्गा मांगने का आरोप लगाया है। 

रविकांत सिंह राजपूत- मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से जुर्माने का अनोखा मामला सामने आया है। एक ग्रामीण ने जमीन अतिक्रमण के मामले पर तहसीलदार और उसके बाबू पर जुर्माना के नाम पर 15 हजार रुपए के साथ दारू और मुर्गा मांगने का आरोप लगाते हुए एमसीबी कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि, केल्हारी के तहसीलदार साहब करमचन्द जाटवर और रंजीत बाबू दोनो ने मिलकर जुर्माना के नाम पर 15,000 रुपये, 1 बोतल दारु और 2 किलो का मुर्गा लिया है और 1000 रुपये का जुर्माना रसीद दिया है।

जमीन पर कब्जा करने की कोशिश

आवेदन के अनुसार, जुर्माना रसीद में लिखा गया है कि, रंजीत सिंह आ. चन्द्रपाल सिंह जाति मोड़ निवासी ग्राम घोडबन्धा पोस्ट और थाना केल्हारी अतिक्रमण अर्थ दंड 1000 रुपये किया गया है। इस प्रकरण का नकस मांगने पर कहा गया कि, पटवारी से पुन: जुर्माना कराओ। रंजीत ने बताया कि, वह उस जमीन पर साल 2000 तक काबिज कास्त होता आ रहा है। लेकिन रीवा, मध्यप्रदेश निवासी रमेश शर्मा आ. रामप्रसाद शर्मा ने उसकी जमीन हड़पने की नियत से विवाद फंसाया है। पीड़ित ने कलेक्टर से जांच कराकर निराकरण करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें: चबूतरे पर सोने के मामूली विवाद : सोते हुए आदमी पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, तीन गिरफ्तार

पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने किया कटाक्ष

इस मामले में भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने सोशल मीडिया पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि, काल्पनिक सीएम दीदी रेणुका सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केल्हारी में फिर एक बार विष्णु का कुशासन दिखा। तहसीलदार से लेकर बाबू तक मुर्गा, दारू और पैसे में बिक रहे हैं। जुर्माना लगाने के नाम पर पैसे और दारू मुर्गा ले रहे हैं। काल्पनिक सीएम दीदी के क्षेत्र में ये विष्णु का सुशासन नही, कुशासन है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने पूर्व विधायक गुलाब कमरों की पोस्ट पर कमेंट किया कि, गजब हो गया अब और क्या बचा इस सरकार में। शराब बिक्री के लिए ऐप बना रहे हैं, लेकिन किसानों कि समस्या के लिए कुछ नहीं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story