10वीं की छात्रा ने दी जान : पिता ने धूप में निकलने से किया मना तो ब्लैड से रेत लिया गला

नौशाद अहमद-सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के भटगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। छात्रा को पिता का डांट इतना बुरा लगा की उसने ब्लेड से गला काट लिया। बताया जा रहा है कि छात्रा 14 वर्षीय थी और कक्षा दसवीं की इस वर्ष परीक्षा दिलाई थी। अधिक खून बहाव से छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। दरअसल मृतिका बरपारा गांव की रहने वाली थी।
मिली जानकारी अनुसार पिता ने भीषण गर्मी और धूप में घर से बाहर निकलने से मना किया था और डाट दिया था, जिससे दुखी होकर छात्रा ने अपना गला काट लिया। जब बड़ी बहन रूम में आई तो उसने देखा गले से खून निकल रहा था, वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी तब तक घर के लोग भी वहां पहुंच गए।
भटगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। @bhatgaon1 #suicide #student pic.twitter.com/w6fp9dEUjS
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 21, 2025
इलाज के दौरान हुई मौत
इस घटना के बाद छात्रा को तुरंत अंबिकापुर अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। वहीं पिता का कहना है वह गुस्सैल तो थी पर मुझे क्या पता था कि मेरी इस बात से वह इतना नाराज हो जाएगी और अपने पापा और पूरे परिवार को ऐसे छोड़ के चली जाएगी। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS