जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अमेरिकन फिश मिला है। अमेरिकन फिश बगीचा के दोड़की नदी में मिली है। बताया जा रहा है कि, जलदेव भगत नामक मछुआरा नदी में मछली मारने पहुंचा था। उसके जाल में एक अजीब सी मछली फंसी।
जशपुर में बगीचा के दोड़की नदी में अमेरिकन फिश मिला। यह फिश अमेरिका के अमेजोन नदी में पाई जाने वाली मछली "सकरमाउथ कैट फिश" है. @JashpurDist #Chhattisgarh #America #Americanfish #AmazonRiver pic.twitter.com/pqZCVjRTrc
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 4, 2024
जलदेव भगत को उक्त मछली अजीब सी लगी। उसे पकड़कर वह जब जानकारों के पास पहुंचा तो पता चला कि, इस मछली का नाम सकरमाउथ कैट फिश है। यह "सकरमाउथ कैट फिश" अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है। वहीं यह अमेरिकन मछली बगीचा में चर्चा का विषय बनी हुई है। नगरवासी अमेरिकन मछली सकरमाउथ कैट फिश को देखने पहुंच रहे हैं।
जशपुर में बगीचा के दोड़की नदी में अमेरिकन फिश मिला। यह फिश अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाने वाली मछली "सकरमाउथ कैट फिश" है. @JashpurDist #Chhattisgarh #America #Americanfish #AmazonRiver #SuckermouthCatfish pic.twitter.com/wTPuXQZXsH
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) December 4, 2024