राइसमिल संचालक की गुंडागर्दी : साथियों के साथ मिलकर किसान को जमकर पीटा,  देखिए वीडियो

Suhela, Rice mill operator, hooliganism, Farmer beaten up, charges theft, chhattisgarh news 
X
पीड़ित किसान
सुहेला में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने किसान की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।

विश्वनाथ द्विवेदी- सुहेला। छत्तीसगढ़ के सुहेला में चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने किसान की बेदम पिटाई कर दी। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है। मारपीट में किसान को काफी चोट आई है। उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह पूरा मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना 1 अप्रैल की है। किसान खोलबहरा जायसवाल गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखकर घर वापस लौट रहा था। इस दौरान राइसमिल संचालक और उसके दो साथियों ने उसे घेरा और उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।

मारपीट का वीडियो भी आया सामने

मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राइसमिल संचालक रौनक अग्रवाल, राइसमिल के मुंशी शत्रुहन नौरंगा और खिलौरा के पूर्व सरपंच देवनारायण साहू उसे पीटते हुए नजर आ रहे हैं। चोरी के आरोप में सभी ने किसान की बेदम पिटाई कर दी।

पीड़िता का इलाज जारी

मारपीट के बाद किसान बेसुध हो गिर पड़ा। उसे इलाज के लिए मिशन अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है। वहीं शिकायत के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story