अवैध मिट्टी की खुदाई करते ग्रामीणों ने पकड़ा : बिना अनुमति के कर रहे थे खुदाई, दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त

विश्वनाथ द्विवेदी-सुहेला। सुहेला तहसील क्षेत्र के गांव बासीन में ग्रामीणों की सजगता से जेसीबी और ट्रैक्टर को अवैध मिट्टी की खुदाई करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। बीते तीन-चार दिनों से जेसीबी मशीन से गांव के बाहर स्थित बांध क्षेत्र से मिट्टी निकाली जा रही थी। ग्रामीणों को जानकारी मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और आरोपियों को घेरकर माइनिंग विभाग को सूचित किया।
सरपंच ने बताया कि, यह खुदाई बिना किसी वैध अनुमति से की जा रही थी। खुदाई के बाद खेत में लगभग 4-5 फीट ऊंची मेड बनाई गई थी और करीब 100 से 150 ट्रैक्टर मिट्टी की ढुलाई हो चुकी थी।
सुहेला तहसील क्षेत्र के गांव बासीन में ग्रामीणों की सजगता से जेसीबी और ट्रैक्टर को अवैध मिट्टी की खुदाई करते रंगे हाथों पकड़ लिया गया। @BalodaBazarDist #Chhattisgarh @BalodabazarSp pic.twitter.com/wbRrU1eyio
— Haribhoomi (@Haribhoomi95271) April 22, 2025
खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक प्रक्रिया शुरू
माइनिंग अधिकारी खिलेश्वर कुमार ध्रुव ने बताया कि, सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी को जब्त कर पंचनामा कार्रवाई की गई। सभी जब्त सामग्री को थाना सुहेला में सुरक्षा रखा गया है। खनिज अधिनियम के तहत वैधानिक प्रक्रिया शुरू की गई है।
इसे भी पढ़ें... अवैध परिवहन पर प्रशासन ने की कार्रवाई : अब तक आठ वाहनों को किया जब्त
पंचायत ने किसी भी अनुमति से किया इनकार
ग्रामीणों ने मांग की है कि, बांध क्षेत्र को समतल कर जल संग्रहण और पर्यावरण संतुलन बहाल किया जाए। वहीं, संबंधित किसान ने खुदाई को गांव वालों की सलाह बताया, लेकिन पंचायत ने किसी अनुमति से इनकार किया।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS