बच्चों को सरकार ने दी बड़ी राहत : 25 अप्रैल से गर्मियों की छुट्टी घोषित, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बच्चों को बड़ी राहत दी है। भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों को आदेश भी जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 25 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।
प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छात्रों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सभी शासकीय एवं गैर शासकीय स्कूलों में 25 अप्रैल से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की गई है।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) April 22, 2025
सभी बच्चों से आग्रह है कि तेज धूप से बचें, भरपूर पानी पिएं, घर पर रहकर रचनात्मक गतिविधियों…
वहीं रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को चिट्ठी लिखी है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छोटे बच्चों की सेहत और सुरक्षा सर्वोपरि पत्र में लिखा- रायपुर सहित पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर व्याप्त है, जिसके चलते अप्रैल माह में ही तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। प्रतिदिन सुबह 9-10 ही तेज धूप व गर्मी का कहर चालू हो जाता है। सड़के जहां तपती गर्मी में उबल रही है वही गर्म तेज हवाओं से बड़े बुजुर्गों का जीना दुश्वार हो गया है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश की मांग की
भीषण गर्मी में छोटे- छोटे बच्चों का स्कूल प्रारंभ रहना किसी भी परिस्थिति में उपयुक्त प्रतीत नहीं होता है। पूर्व के वर्षों में भी भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के स्कूलों में समय से पूर्व ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। कृपया छोटे-छोटे बच्चों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने, धूप के प्रचंड कहर से बच्चों को बचाने शासकीय एवं अशासकीय दोनों वर्गों के प्राथमिक, मिडिल, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में तत्काल ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की जानी चाहिए।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS