Logo
बलौदाबाजार जिले में स्थित सुपरस्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी अस्पताल अब नए स्वरूप के साथ नजर आएगा। इसका शुभारंम 7 अक्टूबर को होगा। 

तुलसी जायसवाल-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित सुपरस्पेशलिटी चंदा देवी तिवारी अस्पताल नए स्वरूप से नजर आएगा। अत्याधुनिक मशीनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ सर्व सुविधायुक्त 180 बिस्तरीय मल्टीस्पेशयलिटी हॉस्पिटल और कार्डियक सेंटर नए परिसर का शुभारंभ 7 अक्टूबर को होगा। 

nitin tiwari - gitika shankar
नितिन तिवारी-गितिका शंकर

बताया जा रहा है कि, मरीजों को बलौदाबाजार में ही हृदय रोग कैथ लेब एंजियोप्लास्टी एंजियोग्राफी मस्तिष्क रोग केन्सर कीमो थेरेपी से गंभीर बीमारियों का इलाज होगा। हेपा फिल्टर युक्त मॉड्यूलर आईसीय, एनआई सीय, ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस, आईवीएफ, एमआर आई जैसी सुविधाएं सरलता से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही मरीजों को शासन और बीमा कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय का भी लाभ मिलेगा। 

SMT chanda devi tiwari
SMT chanda devi tiwari

मुख्य अतिथि होंगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह 

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह होंगे।  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगाा। विशिष्ठ अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल, बलौदाबाजार विधायक एवं राजस्व खेलकूद युवा कल्याण, आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा होंगे। 

इसे भी पढ़ें...बनसागर गांव में फैला डायरिया : 2 की मौत, 12 लोग अस्पताल में भर्ती, शिविर लगाकर जांच कर रहा स्वास्थ्य अमला

ये लोग रहेंगे मौजूद 

इस मौके पर बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, कसडोल विधायक संदीप साहू ,भाटापारा विधायक इंद्र साव, पूर्व विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा , पूर्व विधायक एवं पूर्व नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया, पूर्व विधायक एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ सनम जांगड़े, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा , नगरपालिका अध्यक्ष बलौदाबाजार चितावर जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद सुरेंद्र शमार्, पूर्व अध्यक्ष पाठ्य पुस्तक निगम शैलेशनीतिन त्रिवेदी और  नगर समेत क्षेत्र के नागरिक उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
 

5379487