मुर्गे को जिंदा निगलने की कोशिश में गई जान : संतान सुख पाने के लिए फंसा अंधविश्वास के फेर में, गले में फंस गया मुर्गा

trap of superstition, Ambikapur, Surguja, swallow chicken alive
X
युवक ने निगला जिंदा मुर्गा
अंबिकापुर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यूं तो इच्छापूर्ति के लिए लोग अंधविश्वास का सहारा लेते हैं। इसी के तहत एक युवक ने संतान पाने के लिए जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई। 

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यूं तो इच्छापूर्ति के लिए लोग अंधविश्वास का सहारा लेते हैं। इसके अंतर्गत जीवों की बलि चढ़ाना अब सामान्य हो गया है लेकिन एक युवक ने संतान पाने के लिए अनोखा जरिया अपनाया। युवक ने संतान पाने के लिए जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, सरगुजा जिले के छिंदकालो गांव के एक युवक ने बाप बनने की इच्छापूर्ती के लिए अंधविश्वास का सहारा लिया। इसके तहत उसने जिंदा मुर्गा निगलने की कोशिश की। मुर्गा उसके गले में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम में गले में फंसा मिला मुर्गा

मौत के बाद परिजन शव लेकर अंबिकापुर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि, युवक की मौत गिरने से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम में डॉक्टरों को युवक के गले में मुर्गा फंसा हुआ मिला। गले में मुर्गा फंसने से उसकी सांस रूकी और मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया अब तक वे लगभग 15 हजार पोस्टमार्टम कर चुके हैं लेकिन इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story