अंधविश्वास ने ली दो भाइयों की जान : घर के अंदर कर रहे थे जप- तप, 4 सदस्यों की बिगड़ी हालत

district hospital sakti
X
जिला अस्पताल सक्ती
सक्ती में अंधविश्वास के चलते दो सगे भाइयों की जान चली गई। पूरा परिवार घर में बाबा की तस्वीर के सामने पूजा- पाठ कर रहे थे। 

राजीव लोचन साहू- सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में अंधविश्वास के चलते दो युवक की जान चली गई। तांदुलडीह गांव के घर में दोनों युवक बेसुध अवस्था में मिले। जिसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों के शवों का पीएम आज होगा।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के 6 सदस्य घर के अंदर बाबा के फोटो के सामने जप- तप कर रहे थे। इसी दौरान दो सगे भाइयों की मौत हो गई वहीं परिवार के अन्य 4 सदस्य की मानसिक स्थिति भी खराब को गई है। फ़िलहाल बाराद्वार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घटनास्थल को पुलिस ने किया सील

फ़िलहाल मृतक युवकों का सक्ती के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 18 घंटे बाद में मृतकों के बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। इस घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है।अंधविश्वास के चलते विक्रम सिदार और विक्की सिदार की मौत हुई है। परिवार के चार सदस्यों की हालत नाजुक है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story