सूरजपुर डबल मर्डर में बड़ा खुलासा : आरोपियों के साथ आरक्षक भी था शामिल, एसपी ने किया बर्खास्त

प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू का भी आरोपियों के साथ सांठ-गांठ था। मामले में एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर दिया है। ;

Update:2024-11-30 13:26 IST
कोतवाली सूरजपुरmurder, constable, wife-daughter, Surajpur, chhattisgarh news 
  • whatsapp icon

नौशाद अहमद- सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हुए डबल मर्डर मामले में नया खुलासा हुआ है। प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या में कोतवाली में पदस्थ आरक्षक प्रदीप साहू भी शामिल था। इस मामले में छह आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, जिनके साथ आरक्षक की सांठ-गांठ थी। मामले के खुलासे के बाद एसपी प्रशांत ठाकुर ने आरोपी आरक्षक प्रदीप साहू को बर्खास्त कर दिया। 

ये है पूरा मामला 

उल्लेखनीय है कि, 13 अक्टूबर को सूरजपुर थाने में पदस्थ हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख के घर में घुसकर एक स्थानीय बदमाश कुलदीप साहू ने उनकी पत्नी और बेटी की तलवार और चाकू से काटकर हत्या कर दी। घर के भीतर ही मर्डर करने के बाद दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर फेंक नहर के पास खेत में फेंक दिया था। आरोपी बदमाश कुलदीप साहू ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। 

इसे भी पढ़ें : रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप : आपसी विवाद के बाद हुई चाकूबाजी, दो युवकों की कर दी हत्या

आरोपी को पुलिस ने कर लिया था गिरफ्तार 

उक्त घटना के बाद सोमवार को सूरजपुर जिला मुख्यालय में बड़ा बवाल मचा था। आक्रोशित शहरवासियों ने जगह-जगह पर आगजनी कर दी थी। कई जगहों पर पुरानी गाड़ियों और कबाड़ में आग लगा दी गई। बदमाश कुलदीप साहू के घर को भी शहरवासियों ने फूंक दिया। वहीं उग्र भीड़ ने SDM को दोड़ाया तो उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी और दो दिन बाद झारखंड की ओर से आ रही यात्री बस से पुलिस ने आरोपी कुलदीप साहू को गिरफ्तार कर लिया था। 

Similar News